Mandi News | मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा मंडी जिले में आयोजित | Crack Academy Scholarship 2025

 

Mandi News | मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा मंडी जिले में आयोजित | Crack Academy Scholarship 2025

मंडी जिले में “मेरे शहर के 100 रत्न” छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित, सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग

📍 सुंदरनगर, 21 मई- ✍️ Report: HimachalToday.in


📘 शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल

मंडी जिले के सुंदरनगर में “मेरे शहर के 100 रत्न” नामक छात्रवृत्ति परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा प्रदेश सरकार के सौजन्य और क्रैक अकादमी के सहयोग से करवाई गई, जिसका उद्देश्य हिमाचल के होनहार और मेहनती छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना है।


🏫 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

इस छात्रवृत्ति परीक्षा में मंडी जिला भर से सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया, जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल रहे। यह परीक्षा एक साथ सभी उपमंडलों में OMR शीट पर आयोजित की गई।


मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृत्ति परीक्षा मंडी जिले में आयोजित | Crack Academy Scholarship 2025

📚 परीक्षा का स्वरूप और प्रश्न पत्र

  • प्रश्नपत्र में शामिल विषय:

    • गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेज़ी (स्कूल पाठ्यक्रम आधारित)

    • सामान्य ज्ञान और तार्किक क्षमता

  • परीक्षा का उद्देश्य:

    • छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना

    • ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना


🏆 छात्रवृत्ति लाभ और इनाम वितरण प्रक्रिया

परीक्षा परिणामों के आधार पर हर विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

🔹 टॉप 100 छात्र
क्रैक अकादमी में प्रतियोगी परीक्षाओं की पूरी तरह निशुल्क कोचिंग

🔹 अगले 200 छात्र
75% फीस में छूट देकर कोचिंग की सुविधा

🔹 उसके बाद के 500 छात्र
50% फीस छूट पर कोचिंग सुविधा


🧭 शासन और शिक्षा विभाग की भूमिका

यह परीक्षा उच्च शिक्षा निदेशक एवं प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। विभाग का उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को आर्थिक सहायता, गुणवत्ता कोचिंग, और प्रतियोगी माहौल प्रदान करना है ताकि वह राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफल हो सकें।


💬 क्या बोले अभिभावक और छात्र ?

परीक्षा में भाग लेने वाले कई छात्रों और उनके अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना है कि इससे न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं का अभ्यास मिला, बल्कि उन्हें आगे पढ़ाई के लिए उत्साह और दिशा भी मिली।

Read More: 


Post a Comment

0 Comments